18 गोल्ड मेडलिस्ट विनर को बाप ने मारी गोलियां ।
हरियाणा के गुरुग्राम में सुशांत लोक सेक्टर 57 की एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी Radhika Yadav को बाप ने मारी गोलियां और कर दी हत्या।

Radhika Yadav एक इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर थी। अपने दोस्तों साथ टेनिस खेलती थी उन सब में Radhika Yadav एक बेहतरीन खिलाड़ी थी ।
सोशल मीडिया पर तो अभी सभी एक्टिव रहते हैं। लोगों की लाइफ में कुछ छोटा-मोटा बदलाव ही क्यों ना हो जाता हो लोग उसे सोशल कर देते है । फिर जो लाइक और कमेंट आता लोग उसी में अपनी खुशियां ढूंढने लगते हैं।
लेकिन Radhika Yadav ऐसी नहीं थी उसे Instagram reels बनाना अच्छा लगता था । लेकिन इसका उद्देश्य कुछ अलग था उसे लगता था कि वह एक गोल्ड मेडलिस्ट है लोग उसे फॉलो करके उसके इंस्टाग्राम reels को देखकर टेनिस कैसे खेलते हैं यह सीखें। इस वजह से Radhika Yadav इंस्टाग्राम पर अपनी टेनिस की और कोचिंग की वीडियो डालती रहती थी।
वर्चुअल दुनिया की सच्चाई ने ले ली जान।
शायद इंस्टाग्राम की रील देख कर ही Radhika Yadav के पिताजी उनसे झगड़ा किया करते थे। उन्हें लगता था कि यह रील भी ना बनाएं और अकादमी भी बंद कर दे अकादमी बंद करने के लिए उन्होंने Radhika Yadav के साथ कई बार झगड़ा कीया ।

लेकिन Radhika Yadav ने एक भी नहीं सुनी, राधिका को खुद के ऊपर बहुत विश्वास था कि वह आगे चलकर टेनिस प्लेयर के साथ-साथ एक अच्छी और बेहतरीन कोच भी बनेगी।
उनकी मेहनत को शायद किसी और कि नहीं तो अपने बाप की ही नजर लग गई।
”नहीं देखी गई बेटी की तरक्की, लोगो की बातो में आकर मार डाला।”
Radhika Yadav ने टेनिस में 18 गोल्ड मेडल जीते हैं। टेनिस की दुनिया में 113 वे स्थान पर अपना नाम लिख दिया था। वह ITF युगल शीर्ष 200 में शामिल थी ।
टेनिस खेलने के साथ-साथ उन्होंने अपनी कोचिंग की अकादमी भी शुरू कर दी थी। क्योंकि Radhika Yadav को खुद के ऊपर इतना विश्वास था की इतनी बेहतरीन खिलाड़ी होने के बाद वह अच्छे से लोगों को टेनिस के बारे में कोचिंग दे सकती है।

Radhika Yadav के पिता का कहना था कि वह सिर्फ टेनिस ही खेले , अकादमी शुरू न करें और बच्चों को ट्रेनिंग भी ना दे।
Radhika Yadav जो की एक गोल्ड मेडलिस्ट थी महज 25 साल की उम्र में उन्होंने आसमान की ऊंचाइयों को छुआ था।
यह बात उनके आजू-बाजू वाले लोगों के नजरों में खटकती थी। इतनी छोटी उम्र में इसने इतनी बड़ी सफलता हासिल कैसे की। Radhika Yadav को इंस्टाग्राम पर रिल बनाना भी अच्छा लगता था वह अपने हर मैच का और अकैडमी के रिल बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया करती थी।
कोई और नहीं बल्कि बाप ही बना हैवान।

हरियाणा की ही एक रियल स्टोरी जिन बेटियों पर बाप को था गर्व जिनके ऊपर बॉलीवुड में बनी फिल्म।
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने उनका किरदार निभाया। उस फिल्म का नाम है दंगल। जिसमें एक बापने कहता है कि “म्हारी छोरिया बेटों से कम है के”।
हरियाणा के गीता फोगाट और बबीता फोगाट के पिताजी जिन्होंने सारी दुनिया से लड़कर अपनी बेटियों को कुश्ती खेलने के लिए अखाड़े में उतार दिया था उसी हरियाणा में आज एक बाप ने लोगों की बातें सुनकर बेटी को मौत के घाट सुला दिया।
शायद Radhika Yadav इंस्टाग्राम की रियल देख कर ही उनके पिताजी उनसे झगड़ा किया करते थे। उन्हें लगता था कि यह रील भी ना बनाएं और अकादमी भी बंद कर दे अकादमी बंद करने के लिए उन्होंने राधिका के साथ कई बार झगड़ा कीया ।
लेकिनRadhika Yadav ने एक भी नहीं सुनी, राधिका को खुद के ऊपर बहुत विश्वास था कि वह आगे चलकर टेनिस प्लेयर के साथ-साथ एक अच्छी और बेहतरीन कोच भी बनेगी।
उनकी मेहनत को शायद किसी और कि नहीं तो अपनी बाप की ही नजर लग गई।
BIRTH | 23 MARCH 2000 |
AGE | 25 YEARS |
MEDALS | 18 GOLD MEDALS |
SPORT | TENNIS |

राधिका यादव को क्यों मारी गोलियां ऐसा क्या किया था एक बेटी ने ?
- 23 March 2000 को जन्मी राधिका यादव महज 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई।
- हरियाणा के गुरुग्राम में सुशांत लोक फेज 2 रेजिडेंसी सेक्टर 57 में रहने वाली राधिका यादव, जिसने बहुत ही कम उम्र में 18 गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम गोल्ड मेडलिस्ट की लिस्ट में रच दिया था।

- कौन जानता था की इतनी कम उम्र में यह गोल्ड मेडलिस्ट दुनिया को अलविदा कह जाएगी।
- उनकी सक्सेस को देखकर आजू-बाजू वाले जलने लगे थे।
- लोग उनके पिताजी दीपक यादव को कहते थे की बेटी की कमाई खा रहा है।
- बहुत सारे लोगों के ऐसे ताने सुनने के बाद राधिका यादव के पिताजी उनसे हर बीते दिन झगड़ा किया करते थे।
- राधिका यादव को बोलते थे कि तुम सिर्फ टेनिस ही खेलो अकादमी बंद कर दो। उन्हें यह बात अच्छी नहीं लगती थी कि वह और भी कई लोगों को कोचिंग दे रही रही है।
- कोचिंग के साथ-साथ वह इंस्टाग्राम पर जो रियल बनती थी वह लोग देखे थे और लोग उनके पिताजी को बोलते थे बाप होकर कुछ नहीं कमाता और बेटी की कमाई घर में बैठकर फोकट में खाता है।
- इन सब बातों की वजह से एक बाप ने दुनिया की बातों में आकर अपनी बेटी को अपनी लाइसेंस रिवाल्वर से पीठ पीछे से पांच गोलियां मारी।
ऐसा क्या हूवा था उस दिन ?
10 जुलाई 2025 सुबह के लगभग 10:30 बजे राधिका अपने घर में खाना बना रही थी। किसी भी बात की खबर न होने वाली राधिका को इस बात की भनक तक ना लगी कि खाना बनाते-बनाते ही वह अपनी जान गवा देगी। उसने सोचा भी नहीं होगा वह खाना बनाना उनकी जिंदगी का आखिरी खाना होगा।
जब राधिका को गोली मारी गई तब राधिका की मां घर में ही थी। उनको भी पता नहीं था कि अगले ही पल अपनी बेटी के साथ क्या होने वाला है।
मां और बेटी ने सोचा तक नहीं होगा के जीस बाप ने जन्म देकर अपनी बेटी को पाल पोसकर इतना काबिल बनाया है कि आज पूरी दुनिया उसे गोल्ड मेडलिस्ट विनर के नाम से जानती है वहीं बाप लोगों की बातों में आकर अपनी बेटी को मार डालेगा।
ARRESTED

राधिका यादव की हत्या करने के बाद पुलिस ने सेक्टर थाना 56 यहां पर दीपक यादव को घर से गिरफ्तार कर लिया है।
राधिका यादव के चाचा जी और उनके भाई ने पुलिस स्टेशन में राधिका के पिताजी के खिलाफ कंप्लेंट की। खून करनेमे यूज लाइसेंस पिस्टल भी बरामद कर लिया है जिस पिस्टल से दीपक यादव ने अपनी ही बेटी पर पांच गोलियां चलाई है।
लोगो की बातो ने फिरसे एक बेटी को मरने के लिए मजबुर कर दिया।
राधिका के पिताजी दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि मुझे मेरी बेटी पर था गर्व लेकिन लोगों के ताने सुनकर तंग आ चुका था।लोगों के हर रोज के ताने सुन सुनकर दीपक यादव का माथा घूम चुका था और लोगों की बातों में आकर खुद की बेटी को एक बाप ने मौत के घाट उतार दिया।
यह वही हरियाणा है जहां पर एक बाप ने लोगों के ताने सुन सुनकर अपनी बेटी को कुश्ती के मैदान में उतार दिया जिनको अपने खुद के पैरों पर खड़ा करके दुनिया में सर उठाकर जीने लायक बनाया था।
और इसी हरियाणा में आसमान की ऊंचाई तक पहुंची बेटी को लोगों के ताने सुनकर एक पिताजी ने मार दिया।
शायद राधिका के पिताजी भूल गए थे कि लोगों का क्या है ”लोग तो ना घोड़े पर बैठने देते हैं और ना ही पैदल चलने देते हैं।”
VISIT THE PAGE : https://www.instagram.com/zeemarathiofficial?igsh=MWdkbTF0ZjAxdjRxZQ==
FAQ
राधिका यादव का कोई बॉयफ्रेंड था ?
खबरों की माने तो ऐसी कोई भी न्यूज़ नहीं है की राधिका यादव का किसी के साथ अफेयर था।
Radhika Yadav Age ?
23 march 2000 इस हिसाब से वह 2025 को 25 साल की थी।
राधिका यादव का प्रोफेशन क्या था ?
राधिका यादव एक इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर और कोच थी।
Twist In Murder Case
जब राधिका यादव के पिताजी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया तब उनका कहना था लोगों के ताने सुन सुन कर परेशान हो गया था। लोग बोलते थे बेटी के पैसे पर ऐश कर रहा है।
जब बेटी के टेनिस कोचिंग के और टेनिस स्टार्टिंग टू एंडिंग के लिए मैंने दो करोड़ से भी ऊपर पैसे खर्च किए हैं। तब जाकर बेटी को आसमान की ऊंचाइयां मिली।
लेकिन बेटी को तो कोचिंग करनी थी और कोचिंग के साथ-साथ वह बोलती थी कि अब मुझे एलविश यादव की तरह इनफ्लुएंसर बनना है।
राधिका यादव बोलती थी की एक ही जन्म मिलता है और मुझे उसे जन्म में बहुत सारा पैसा कमाना है और पैसा कमाने के लिए इनफ्लुएंसर बना उनकी एक चॉइस थी।
हरियाणा के ही एल्विस यादव सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं हरियाणा के साथ-साथ ही वह बाहर भी उतने ही फेमस थे जीतने की हरियाणा में।
राधिका को लगता था कि मुझे भी बहुत सारे लोग जानते हैं मैं भी फेमस हो सकती हूं मैं भी इनफ्लुएंसर बन सकती हूं और मुझे भी सोशल मीडिया से पैसे कमाना है।
राधिका ने उनके पापा से यह बात बोलकर भी दिखाई थी कि पापा आपने जो पैसे लगाए हैं वह पैसे में जाया नहीं जाने दूंगी।
राधिका उनके पापा से हमेशा कहती थी । मैं कोचिंग भी करूंगी मैं टेनिस भी खेलूंगी और मैं एक इनफ्लुएंसर भी बनूंगी।
राधिका के पापा का कहना था कि तुम सिर्फ टेनिस खेलो ना की कोचिंग करो और ना ही सोशल मीडिया का ज्यादा यूज करो।
राधिका सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपलोड किया करती थी यह बात उनके पापा को अच्छी नहीं लगती थी उनको लगता था कि यह सच में यह सब छोड़कर सिर्फ सोशल मीडिया पर ही चिपकी रहेगी।
इसलिए वह सोशल मीडिया की बातों पर हमेशा राधिका से झगड़ा करते रहते थे उनको लगता था कि राधिका उनकी बात माने।
पर नियति को शायद कुछ अलग ही मंजूर था। ना पापा ने राधिका की बात मानी ना राधिका ने पापा की। फिर जो हुआ वह सबके सामने है।
लोगों से की पूछताछ और ये बाते आई सामने
18 गोल्ड मेडल जीतने वाली एक इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव अभी हमारे बीच में नहीं है। 5, 6 देश घूम चुकी राधिका यादव कोई आम खिलाड़ी नहीं थी।
वह टेनिस की दुनिया में एक बेहतरीन खिलाड़ी के नाम से जाने जाने वाली गोल्ड मेडलिस्ट थी।
इस मर्डर केस में जब पुलिस ने आजू-बाजू वाले लोगों से पूछताछ की तब पता चला कि उनके पिताजी बहुत गुस्सैल थी छोटी-छोटी बातों पर घर में झगड़ा किया करते थे।
किसी ने अगर उनके मन की बात नहीं मानी तो घर में मारपीट भी किया करते थे।
ऐसे ही कुछ बातें जो राधिका के पिता को पसंद नहीं थी और वह बोलते थे कि तुम सोशल मीडिया बंद कर दो।
सिर्फ टेनिस खेलो और कोचिंग भी बंद कर दो यह सब बातें थी जो उनके मन को खटकती थी। इन सब बात ऑन की वजह से राधिका और उनके पिताजी दीपक यादव में हमेशा नोक झोक चालू ही रहती थी।
राधिका यादव के घर में हर बार होने वाली नोक झोक और झगड़ों से आजू-बाजू वाले लोग भी तंग आ चुके थे।
लोगों ने बताया की दीपक यादव उनका गुस्से पर संतुलन नहीं होता था छोटी-छोटी बात पर बहुत बड़ा बखेड़ा खडा कर देते थे और इसी उनके बखेड़े ने आज एक इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर की जान ले ली।
Well researched and informative, thanks for sharing.