PANKAJ TRIPATHI बिहार की शान और बॉलीवुड के एक अद्वितीय और अनोखे कलाकार है। Pankaj Tripathi का जन्म 5 सितंबर 1976 में बिहार के गोपालगंज जिले में एक छोटे से गांव बेलसंड में हुआ। Pankaj Tripathi biography

स्कूल की पढ़ाई बेलसंड गांव में ही पूरी की है। फिर पटना में होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया। Pankaj Tripathi इसके बाद, उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) से ग्रेजुएशन पुरी की है।
एक भोजपुरी हिंदी ब्राह्मण परिवार में हेमंती तिवारी और पंडित बनारस तिवारी के चौथे बेटे है Pankaj Tripathi। उनके पिता एक पुजारी और पादरी के रूप में काम करते हैं।
BORN | 28 SEPTEMBER 1976 |
AGE | 48 YEARS |
SPOUSE | MRIDULA TRIPATHI |
CHILDREN | AASHI TRIPATHI |
PARENTS | PANDIT BANARAS TRIPATHI, HEMANTI TRIPATHI |
NETWORTH | 48 CR |
Struggle Behind The Success
Pankaj Tripathi फिल्मों में काम करते हैं एक उमदे कलाकार भी है और उनकी लाइफ का स्ट्रगल किसी फिल्म स्टोरी से काम नहीं है।

पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने से फिल्मों में काम मिलने तक का उनका स्ट्रगल बहुत ही कठिन रहा है। जब हर साल गांव में छठ पूजा रहती थी तो नाटक में लड़की का रोल किया करने से लेकर फिल्मों में काम मिलने तक उन्होंने अपनी अंदरूनी कला को कभी मरने ना दिया।
Pankaj Tripathi की पत्नी उनके साथ हर कदम पर हर दुख हर दर्द में उनके साथ खड़ी रही। बहुत सारे स्ट्रगल और बार-बार आने वाली विपदाओ से हार कर पंकज त्रिपाठी बहुत बुरी तरह डिप्रेशन में चले गए थे लेकिन उनकी पत्नी मृदुला ने ठान लिया , के अब पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे ।

तब हर जगह छोटे बड़े नाटक में Pankaj Tripathi खुद को आजमाने के लिए ऑडिशन दिया करते थे उसके बाद उनको छोटे-मोटे रोल मिलने चालू हो गए कामयाबी की बुलंदियो की सीढ़ी चढ़ना शुरू हो गया।
एक्टिंग की दुनिया में हर वह बारीकी आशिकी जो की एक छोटे एक्टर को बड़ी बुलंदी तक ले जा सकते थे।
2004 में उन्हें फिल्म रण में एक छोटा सा रोल मिल गया।
ऐसे ही फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करते-करते उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने होने लगे।
PANKAJ TRIPATHI KI KISMAT CHAMKI JAB YE FILME MILI

उनकी लाइफ का किस्मत चमकने वाला साल 2012 में “गैंग्स ऑफ़ वासेपुर” में उनको एक अहम भूमिका मिल गई।
जिस रोल से उनकी पूरी प्रतिभा महक गई उनके अंदर का बेहतरीन कलाकार लोगों के सामने आया।
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के लिए उनका ऑडिशन लगभग 8 घंटे के ऊपर चला तब जाकर उनको यह फिल्म मिल गई।
इसके बाद उनको फिल्में मिलती ही चली गई और बड़े-बड़े किरदारों के साथ उनको काम मिलने लगा ।
फिर Pankaj Tripathi यह नाम हर लोगों के दिलों पर राज करने लगा। पंकज त्रिपाठी अब फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी काम करते हैं

फिल्मों से भी ज्यादा वेब सीरीज से उनको ज्यादा पैसा मिलता है।
उनकी मंत्र मुग्ध करने वाले अधिकारी सिक्रेट गेम्स में झलकी जिसमें उन्होंने खन्ना गुरुजी का किरदार निभाया वह एक रहस्य में व्यक्ति का किरदार था।
मिर्जापुर में Pankaj Tripathi ने अखंडानंद त्रिपाठी का किरदार निभाया है जो एक माफिया डॉन का किरदार था । उसके दर से उनकी अदाकारी की प्रशंसा घर-घर में होने लगी।
क्रिमिनल जस्टिस इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी एक माधव मिश्रा का किरदार निभाते हैं जो एक बहुत ही ईमानदार वकील का किरदार है इस अदाकारी ने दर्शकों की प्रशंसा प्राप्त की है और पंकज त्रिपाठी और भी ज्यादा फेमस हो गए है।
इन सब में से सीक्रेट गेम एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को एक अलग है स्तर पर पहुंचा दि
MAIN CARACTOR BEHIND THE STRUGGLE OF PANKAJ TRIPATHI
पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुल त्रिपाठी जिन्होंने अपने पति के साथ बहुत संघर्ष से शादी के सुरूवाती दिन काटे है।
एक इंटरव्यू मे पंकज त्रिपाठी ने खुद बताया कि जब मेरे पास काम नहीं था तो मुझे याद है कि मेरी वाइफ ने मुंबई के एक स्कूल में पढाकर अपना घर चलाया था।

वह दिन में कभी नहीं भूल सकता। जब पंकज त्रिपाठी के पास काम नहीं था और घर चलना भी बहुत मुश्किल था तब मृदुल त्रिपाठी के पैसों से चला था घर।
एक वक्त ऐसा भी आया कि बेरोजगार बने थे पंकज त्रिपाठी लेकिन उनकी पत्नी मृदुल त्रिपाठी ने उनका हर एक सुख दुख में डटकर सामना किया । पति के बुरे दौर में अपनी कमाई से घर चलाया ।
Pankaj Tripathi Open The Book library
पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव में बुक्स लाइब्रेरी ओपन की है और वह अपने पिताजी पंडित बनारस तिवारी के नाम से डेडिकेट की है।
उनका कहना है कि जो मुश्किलें हमें आई वह और भी किसी बच्चों को ना आए । इसलिए उन्होंने अपने गांव में हर कक्षा का बच्चा पढ़ सके ऐसी बुक्स उसे लाइब्रेरी में डोनेट की है।
PANKAJ TRIPAHI’S DAUGHTER

पंकज त्रिपाठी की एक ही बेटी है उनका नाम आशी पंकज त्रिपाठी है।
पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में अर्श से लेकर फर्श तक का सफर तय किया है उनके पीछे ही उनकी बेटी आशी पंकज त्रिपाठी चर्चा में आई है ।
आशी दरअसल सोशल मीडिया से दूर रहती है लेकिन हाल ही में उनके एक्टिंग डेब्यु ने उन्हें लाईमलाईट में ला दिया है। आशी ने म्यूजिक वीडियो “रंग डालो” से एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है वह अभी 18 साल की ही है ।

.

खूबसूरती के मामले में उन्होंने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के बच्चों को भी मात दे दी है।
आशी ने मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ रही है अपने पापा का बैकग्राउंड देखकर तो यही लगता है कि आशी एक्टिंग की दुनिया में ही अपना कैरियर बनाना चाहती है।

म्यूजिक कंपोजर अभिनव और कौशिक ने पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुल को कन्वेंस किया। पंकज त्रिपाठी ने भी उसके लिए तुरंत परमिशन दे दी और इस तरह आशी ने बॉलीवुड में आने के लिए अपना पहला कदम रखा।
PANKAJ TRIPATHI AGE
पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 बेलसंड, बिहार , में हुवा है। अभी वह 48 साल के है। 48 साल के होने के बावजूद भी उनके चेहरे पर एक यंग स्टार की चमक दिखाई देती है।
एक नया ही जज्बा उन में दिखाई देता है जो हमें महसूस नहीं होने देता कि वह अभी 48 साल के हैं।


PANKAJ TRIPATHI NETWORTH
Pankaj Tripathi अपनी एक फिल्म के चार्ज 4 या 5 करोड़ के बीच में लेते हैं। उनकी कुल मिलाकर संपत्ति $ 6 मिलियन है।
Monthly income | 30 LAKH |
Yearly income | 6 CR |
Wealth | 48 CR |
Property owned and their valuation | 16 + CR |
Miscellaneous assets and their valuation | 2.08 CR |
MOVIES
- Run
- Newton
- the Tashkent file
- super 30
- Tanhaji- the unsung warrior
- Panga
- Gunjan -saksena the Kargil girl
- Mimi
- 83
- Bachchan Pandey
- OMG 2
- Fukrey 3
- Mai Atal Hoon
- Metro in Dino
- Stree 2
WEB SERIES
- Mirzapur
- Gulkanda Tales
- Criminal justice
- Sacred games
- Powder
- Sarojini- Ek Nai Pehal
- Kadak singh
- Kaagaz
FAQ
pankaj tripathi net worth ?
Pankaj Tripathi अपनी एक फिल्म के चार्ज 4 या 5 करोड़ के बीच में लेते हैं। उनकी कुल मिलाकर संपत्ति $ 6 मिलियन है।
पंकज त्रिपाठी के पास घर , गाड़ी, बंगले, प्रॉपर्टी सब मिलकर 48 cr की प्रॉपर्टी है।
pankaj tripathi ?

पंकज त्रिपाठी जन्म 5 सितंबर 1976 बिहार के गोपालगंज जिले के एक छोटे गांव बेलसंड में हुआ। अभी यह नाम कोई आम नाम नहीं है एक बहुत बड़े सेलिब्रिटी के नाम से पहचाना जाता है। अपनी आर्थिक स्थिति से निकलकर एक करोड़पति होने तक का सफर किसी जुनून से काम नहीं कह सकते। शायद इसी संघर्ष को पंकज त्रिपाठी कहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी उनके बहुत बड़े फैन है। तो शायद ही यह नाम कोई आम नाम हो सकता है।
pankaj tripathi daughter ?

पंकज त्रिपाठी की डॉटर आशी त्रिपाठी जो अभी 18 साल की ही है और इतनी कम उम्र में उन्होंने होली के एल्बम रंग डालो में अपना डेब्यू दिया है। और अपनी बहुत ही कम उम्र में अपनी एक्टिंग का सफर चालू कर दिया है। आशी त्रिपाठी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को अपनी सुंदरता के लिए मात दे रही है।
pankaj tripathi wife ?

पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुल त्रिपाठी जिन्होंने अपने पति के साथ बहुत संघर्ष से शादी के सुरूवाती दिन काटे है।
Pankaj Tripathi की पत्नी उनके साथ हर कदम पर हर दुख हर दर्द में उनके साथ खड़ी रही। बहुत सारे स्ट्रगल और बार-बार आने वाली विपदाओ से हार कर पंकज त्रिपाठी बहुत बुरी तरह डिप्रेशन में चले गए थे लेकिन उनकी पत्नी मृदुला ने ठान लिया , के अब पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे ।
Nice 👍
Kam shabdhome bahot achhi information di…. very good
Very good article
Perfect and Detail Information
Whole story of pankaj tripathi is inspiration for everyone & artical was made by you much informative & the transparent
Very Good Article… Inspiration for everyone
Great actor
Best 👌🏻
True facts 😊
Nice article
Beautifully researched and deeply written Such articles don’t just inform, they inspire. Hats off to your dedication and writing style!
Jab photo aur shabd mil jaayein toh kahani जिंदा हो जाती है… your article made me feel every moment of his journey. Inspirational!
खुप सुंदर आर्टिकलं
Nice 👍
Very well decorated and informative article.