Biographyduniya.com
बहुत दिनों से मराठी और हिंदी भाषा पर चल रहे विवाद के बीच में ही एक अमेरिकन महिला का मराठी में बात करते वक्त का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।
( MARATHI LANGUAGE) मराठी हो या फिर हिंदी हो हम तो कहते हैं सिर्फ लैंग्वेज ही तो है लेकिन लैंग्वेज ही नहीं इसके अंदर प्रेम आदर और भावनाएं छुपी होती है।
हमने यह भी सुना है कि प्रेम की कोई भाषा नहीं होती शायद इसी का एक उदाहरण है यह जो अमेरिका महिला अपने पति के साथ मराठी में बात कर रही है उसके लिए मराठी में बात करना शायद माउंट एवरेस्ट चढ़ने जितना मुश्किल होगा। MARATHI

पति मराठी होने की वजह से उसने अपने पति को इंप्रेस करने के लिए मराठी भाषा सीखी है शायद इससे बड़ा उदाहरण मुझे नहीं लगता कि कोई और होगा या फिर होना चाहिए।
एक अमेरिकन महिला जिसका पति मराठी है महाराष्ट्र से होने की वजह से शायद वह अपने पत्नी के साथ कभी मराठी में बात की होगी इसलिए उस महिला ने भी सोचा कि अगर यह मेरे लिए इतना कुछ कर सकता है तो इसके लिए शायद मैं मराठी सीख ही सकती हूं। MARATHI LANGUAGE

MARATHI CULTURE IN AMERICA
अमेरिकन महिला नाम कैंडेंन्स और पति का नाम अनिकेत है। केंडेंन्सने अनिकेत के साथ मराठी में बात करते वक्त का एक वीडियो बनाया है ।
जिसमें वह कहती है ”नमस्कार”, ”शुभ सकाळ ”,” कसा आहेस”, ”रात्रीचा जिवनासाठी काय आहे, धन्यवाद ऐसे और भी कुछ मराठी शब्द सीखें है।
सच मानो तो प्यार रंग रूप बोली भाषा से नहीं होता लेकिन प्यार को जाहिर करने के लिए शब्दों की जरूरत होती है फिर अगर वह शब्द खुद अपनी मातृभाषा में हो तो अलग ही मजा होता है और उसमें अगर कोई अलग भाषा की व्यक्ति हमारे लिए हमारी भाषा सीखे तो इससे बढ़कर और क्या होना चाहिए।

यह वीडियो अमेरिकन महिला ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर किया है और कहां है कि प्लीज मुझे ट्रोल मत करना मैं अभी अपने पति के लिए मराठी भाषा सीख रही हूं। MARATHI LANGUAGE
इस वीडियो को लोगों ने बहुत ही वायरल किया है और इस वीडियो में बहुत सारे लोगों ने उसकी मदद करने के लिए कुछ ऐसे मराठी शब्द भी बताए हैं जिसकी वजह से अनिकेत और भी ज्यादा इंप्रेस हो जाए।
इंस्टाग्राम यूजर्स ने अमेरिकन लड़की कैंडेन्स को कहां है कि अगली बार जब अनिकेत से बात करो तो उसे ” अहो एका ना ” कहकर पुकारना क्योंकि भारतीय पत्नी जब अपने पति से बात करती है तो उसका नाम ना लेकर उसे “अहो” कहकर बुलाती है। तब तुम अनिकेत के चेहरे पर जरूर ब्लश देखोगी ।

जिस देश में ज्यादा दिनों तक प्यार या रिश्ते नहीं चलते ।
उस देश में एक पत्नी अपने पति के लिए अलग देश की भाषा सीख रही है शायद यह भारत के ही संस्कार है जहां पर एक पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की दुआ करती है ताकि जब तक वह जिंदा है तब तक अपने पति का साथ रहे।
मनसे कार्यकर्ताओ की प्रतिक्रिया
यह अमेरिकन महिला मराठी बोल रही है इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बहुत ही प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि इस वीडियो का संबंध सीधा महाराष्ट्र से है जो भाषा मराठी लोगों के दिल को छू रही है। MARATHI LANGUAGE
जो व्यापारी भारत में महाराष्ट्र में व्यापार कर रहे हैं वह बोलते हैं कि हमें मराठी नहीं आता इतने साल से महाराष्ट्र में रहने के बावजूद भी जब मराठी नहीं आती तो उनको महाराष्ट्र में रहने का अधिकार नहीं है यह मनसे कार्यकरताओ का कहना है।
इस वीडियो को देखकर मनसे कार्यकरताओ की बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया वायरल हो रही है।
उनका कहना है कि भारत के बाहर भी अगर कोई भारतीय रह रहा होगा तो उसको अपनी भाषा के प्रति इतना प्रेम है लेकिन भारत में रहने के बावजूद भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं कि मराठी बोलने में शर्म महसूस करते हैं।
राज ठाकरे बोलतात की छाती ठोकून बोला होय मी मराठी आहे मला मराठी ची लाज नाही तर अभिमान आहे।
मराठी वायरल वीडियो : https://www.instagram.com/thekarnes?igsh=OWdvbnhwb2Y3dnQ1

अमेरिका में रहने वाले मराठी जोड़े को भारत की तरफ से दिल से प्यार।
पूरे महाराष्ट्र की तरफ से आप दोनों के जोड़े को दुआ है कि आपका जोड़ा सलामत रहे।
ऐसे ही बाहर देश में रहकर अपने देश के प्रति प्यार रखना बहुत बड़ी बात है दूर देश में रहकर भी किसी और के दिल में भारत के प्रति इतना प्यार होना यह भारत के लिए बहुत गर्व की बात है।
इसलिए इस जोड़े को भारत और महाराष्ट्र की तरफ से बहुत प्यार मिल रहा है।