ELON MUSK : ”TESLA IN INDIA THE SUCCESS JOURNEY BEGINS” 2025

TESLA’S MUMBAI DEBUE

ELON MUSK ने भारत में टेस्ला के साथ अपना पहला कदम मुंबई में रख दिया है ।
इंडिया में अपने पहले शोरूम की शुरुआत करते हुए ऑटोमोबाइल के दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ाने वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन अब मुंबई का आधार बनने की उम्मीद है।

ELON MUSK


ELON MUSK किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है। सिर्फ मस्क नाम ही काफी है । जिसके साथ-साथ टेस्ला और स्पेस X का भी नाम ऑटोमेटिक सामने आ जाता है।

अमेरिका की सबसे बेहतरीन कार में से एक टेस्ला कंपनी ने मंगलवार 15 जुलाई 2025 को भारत में एंट्री की है उन्होंने अपना पहला शोरूम मुंबई में खोला है। यह शोरूम बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में खुला है।
ELON MUSK ने मुंबई में अपने शोरूम के नाम को मराठी में लिखकर मुंबई वालो का दिल पहले ही जीत लिया है।

ELON MUSK चाहते तो दिल्ली में भी अपना शोरूम खोल सकते थे लेकिन उन्होंने भी भारत की तरह ही मुंबई को चुना।
क्योंकि माना जाता है मुंबई एक सपनों की दुनिया है और ELON MUSK भारत में ई –वेहीकल के साथ एक बड़ा सपना लेकर आए हैं जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने मुंबई को ही चुना।

भारत के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के यात्रा के दौरान ELON MUSK के साथ मुलाकात की थी तब उन्होंने इंडिया में निवेश करने के लिए उनके साथ बातचीत की थी।

ELON MUSK


मुंबई को चुनने के साथ-साथ उन्होंने मुंबई के लोगों का भी दिल जीत लिया है क्योंकि उन्होंने टेस्ला नाम मराठी में लिखा है ।
इतने बड़े कंपनी के सीईओ होने के बावजूद भी उन्होंने इस बात की चिंता नहि की के कंपनी का नाम इतना बड़ा है और अंग्रेजी में लिखने के अलावा मराठी में अपनी शुरुआत करें।

जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था वह X जिसने टीज़र पोस्ट किया था और लिखा था की इंडिया में हो रही है टेस्ला की शुरुआत।
पहले तो खबरें आ रही थी कि भारत में टेस्ला सिर्फ अपना शोरूम बनाना चाहता है। लेकिन अभी टेस्ला ने अपना शोरूम बनाकर आगे की प्रक्रिया भी चालू कर दी है।
टेस्ला ने मुंबई के शोरूम के लिए भारत में अपनी भरती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
भारत के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के यात्रा के दौरान ELON MUSK के साथ मुलाकात की थी तब उन्होंने इंडिया में निवेश करने के लिए उनके साथ बातचीत की थी।

TESLA MODEL

ELON MUSK


ELON MUSK अपनी अमेरिका स्थित कंपनी टेस्ला की शुरुआत भारत के साथ कर रहे हैं। टेस्ला कंपनी Electric वेहीकल के लिए जानी जाती है।
अमेरिका के टेस्ला Electric वेहीकल भारत में लॉन्च कर रहे हैं जो की बर्लिन से पूरी तरह रेडी मॉडल Y को इंपोर्ट करेंगे।
क्योंकि राइट हैंड ड्राइव मॉडल 3 शंघाई में बनाई जाती है।
और यह SUV का निर्माण सिर्फ वहां पर ही किया जाता है।
टेस्ला की S , X और साइबर ट्रक के भारत में आने की संभावना बहुत ही कम है , क्योंकि वहां के वेहीकल लेफ्ट हैंड साइड ड्राइव कंफीग्रेशन के होने के कारण यह मॉडल भारत में नहीं ला सकते।

RANGE

RANGE500 km AND 622 km
PRICE59.89 LAKH STARTING
VARIENTSLong Range RWD and Long Range AWD
FEATURES15.4-inch touchscreen, wireless charging, USB-C ports, voice command.

PRICE

भारत में पहला कदम रखने से पहले ही एलॉन मस्क को पता था की टेस्ला भारत में खरीदी जा सकती है ।
क्योंकि ऑलरेडी मर्सिडीज़ बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसे वेहीकल जिसकी प्राइस 60 से 70 लख रुपए में है और यह वेहीकल भारत में बहुत सारे लोग खरीद कर सकते हैं।


Right Hand Drive कार भारत में चल सकती है इसकी वजह से एलॉन मस्क ने सव 3 का मॉडल भारत में लॉन्च किया है जिसको चलाने में भारत के लोगों को दिक्कत नहीं होगी।
इंपोर्ट एक्सपोर्ट ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए एलॉन मस्क ने टेस्ला मॉडल Y की कीमत 60 से 70 लाख रुपए होने की उम्मीद बताई है।


जिसका सीधा मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी के लेवल का होगा।
एलॉन मस्क ने बताया है कि जैसे ही वह टेस्ला Y के साथ अपना भारत में कदम रखेंगे इस के साथ-साथ भारत में बहुत बड़ा बदलाव लाएगा।


GRAND OPENING IN MUMBAI


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक टेस्ला के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे खुशी है की ELON MUSK ने भारत में महाराष्ट्र को चुनाव । और महाराष्ट्र में मुंबई को चुना क्योंकि महाराष्ट्र के मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है और हमारे साथ-साथ एलॉन मस्क का भी सपना मुंबई पूरा करने जा रही है।

ELON MUSK


एलॉन मस्क की कंपनी के सपने हम सिर्फ सपनों में ही बना करते थे अब जब एलोन मस्क ने भारत में अपनी रणनीति बना ली है तब हर एक आम आदमी का भी सपना सच होगा क्योंकि हम भारत में महाराष्ट्र के मुंबई में एलॉन मस्क की मौजूदगी महसूस करेंगे।
अब महाराष्ट्र भी भारत का एक बहुत बड़ा टेस्ला चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा।
महाराष्ट्र में सबसे गतिशील इलेक्ट्रिक मोबिलिटी नीति है।

TESLA PHONE π

ELON MUSK


एलॉन मस्क ने स्पेस x के बाद ट्विटर अब ट्विटर के बाद टेस्ला फोन के बारे में जानकारी दी है। Tesla pi smartphone जो की एप्पल कंपनियों को और सैमसंग के स्मार्टफोन को टक्कर देने आ रहा है।

दुनिया का अब तक का सबसे अमीर आदमी ही इसे खरीद सकता है हालांकि अभी इस कथित टेस्ला Pi फोन पर कोई स्पष्ट उच्चारण नहीं हुआ है। ई वेहीकल के बाद अब उनका टेस्ला पाई फोन भी लॉन्च होने जा रहा है।


एलॉन मस्क के इस टेस्ला पाई फोन की विशेषता है कि वह सौर ऊर्जा से चार्ज होगा।
कुछ नियमित आधार पर इसको चार्ज करने के लिए बैटरी की सुविधा भी होगी।


फोन की चार्जिंग सौर ऊर्जा से होगी लेकिन वह फीचर फोन की एक लेयर अंदर होगा जिसकी वजह से इस फोन की डिजाइन और इसके लुक पर कोई इफेक्ट नहीं होगा।
इस फोन की कीमत $ 800 से $ 1200 तक होगी।

EVERYTHING IS POSSIBLE : ELON MUSK


ऐसा कुछ भी नहीं है कि एलॉन मस्क कर नहीं सकते। एलॉन मस्क की डिक्शनरी में इंपॉसिबल नाम का शब्द ही नहीं है। बस अगर कोई कह दे कि यह चीज ऐलॉन नहीं कर सकते। फिर क्या कुछ दिनों के अंदर ही वह IMPOSSIBLE बात वह POSSIBLE करके दिखाते ही हैं।

ELON MUSK


ऐसे ही किसी ने एक बार उनसे कहा था कि तुम ई बैंकिंग नहीं कर सकते। एलॉन मस्क को चैलेंज किया और ELON MUSK ने वह चैलेंज कंप्लीट नहीं किया ऐसा हो ही नहीं सकता एलॉन मस्क ने फिर क्या पे–पल नाम का ई बैंकिंग भी बना लिया।

अब जैसे हम G-PAY पर PHONE-PAY पर से ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करते हैं वैसे ही यह PAYPAL ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए बनाया गया था। एलोन मस्क का यह PAYPAL का सफर कुछ अच्छा नहीं रहा।

ELON MUSK


जब ELON MUSK ऑस्ट्रेलिया की दौरे पर चले गए थे तब उनके पीठ पीछे बहुत सारे लोगों ने उनको पेपल से निकलने की साजिश रखी । 2000 को जब ELON MUSK X.COM के सीईओ थे तब उनको कंपनी से हटा दिया गया।


तब ELON MUSK ने एक बात बोली थी मुझे लग रहा था कि मेरे हाथ से कोई मर्डर हो जाएगा। लेकिन इस बात को मैंने बहुत ही लाइटली लेकर इसे आशीर्वाद मानकर सोचा कि अच्छा हुआ कि मुझे इस पद से हटा दिया गया नहीं तो मैं अब भी पेपल में ही काम कर रहा होता और उनकी वैल्यू एक ट्रिलियन डॉलर होती।

TWITTER X : ट्वीटर खरीदतेहीगर्लफ्रेंड का अकाउंट डिलीट कर दिया


एक बार की बात है जब ELON MUSK की गर्लफ्रेंड एम्बर हर्डने उनको ट्विटर पर ब्लॉक किया था। ELON MUSK को चैलेंज मतलब खुद का गेम END कर लेना । उसके बाद एलॉन मस्क ने ट्विटर को ही खरीद लिया और सबसे पहले उसका ही एकाउंट हटा दिया जिसने ट्विटर पर एलॉन मस्क को ब्लॉक किया था।

ELON MUSK

फिर आगे चलकर एलॉन मस्क ने ट्विटर का नाम X रख दिया। ट्विटर का लोगो चेंज करके उसको X के साथ जोड़ दिया।

Birthday


जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। Elon Musk बहुत ही चुलबुले से, बदमाश, और पढ़ाकू थे। एलॉन मुस्क को बचपन में बहुत सारी पारिवारिक विपदाओं का और पारिवारिक तनाव का सामना करना पड़ा।


एलॉन को पढ़ाई का बहुत शौक था और उनको कंप्यूटर चलाना बहुत पसंद था।
एलॉन मस्क ने महज 9 साल की उम्र में ही बुक पढ़कर कम्पलेट की थी.
एलॉन मुस्क जब 10 साल के थे तब उन्होंने खुद से ही प्रोग्रामिंग सीखी और 12 साल की उम्र में एक वीडियो गेम तक बना दिया जिसका नाम था BLASTAR जिसे उन्होंने $500 में आगे चलकर भेज दिया।

FAMILY ISSUE OF ELON MUSK


ELON MUSK के पिता का नाम इरोल मस्क और माता का नाम मेय मस्क था।
1979 में जब एलॉन मुस्क 8 साल के थे तब उनके माता पिता का तलाक हो गया।
एरोल मस्क एक इंजीनियर पायलट और व्यवसाय थे।
मेय मस्क एक मॉडल और आहार विशेषण थी।

ELON MUSK

तलाक का कारण एलॉन मस्क के पिताजी दिमागी बहुत ही सनकी थे इसकी वजह से एलॉन मस्क की माता और पिता का तलाक हो गया ।

EDUCATION


1997 में भौतिक और अर्थशास्त्र में डिग्री प्राप्त की है जो के पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से ली है।

उन्होंने 1992 में क्विंन्स यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है।

1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से भौतिक में स्नातक डिग्री लेने के लिए कैलिफोर्निया चले गए। लेकिन कुछ दिनों बाद ही छोड़ दिया।

एलॉन मस्क ने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर ही अपने बिजनेस पर ध्यान केंद्रित किया।

RELATIONS AND AFFAIRS

ELON MUSK


ELON MUSK ने 3 शादी की तीनो के साथ भी तलाक होने के बाद तीन गर्लफ्रेंड्स और इन सबके है 14 बच्चे।
चलिए जानते हैं एलॉन मस्क की पर्सनल लाइफ के बारे में
ELON MUSK के पहले बेटे का नाम नेवादा एलेक्जेडर था।

  1. उनकी पहली पत्नी लेखिका जस्टिन विल्सन से 2001 में शादी हुई थी। दुर्भाग्य वश वह बच्चा 10 हफ्तों से ज्यादा नही जी पाया।
    जस्टिन विल्सन से और भी 5 बच्चे हुऐ जिनके नाम विवियन, ग्रिफिन, काई, सैक्सन, डेमियन है।
    इनमे विवियन और ग्रिफिन जुड़वा बच्चे है।
    और 2008 में एलॉन मस्क और उनकी बीवी विल्सन ने तलाक ले लिया।
  2. ELON MUSK की दूसरी शादी एक अभिनेत्री से हुई . तलाक के बाद अभिनेत्री तालुलाह रिले से 2008 में शादी हुई ।उनका कोई बच्चा नहीं है। इन दोनों ने फिर 2012 में तलाक ले लिया। तलाक के कुछ दिनों बाद फिर से 2012 में उन्होंने शादी कर ली। 2016 में फिर से उन्होंने एक बार तलाक लिया और फिर दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए । जिसकी वजह से उनका कोई भी बच्चा नहीं हुआ।
ELON MUSK

3) ELON MUSK ने फिर 2018 में गायिका ग्रिम्स से शादी की । 2020 में पहले बच्चों को जन्म दिया जिसका नाम X AE A-12 है।
बाद में ग्रिंप्स ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसमें एक बेटा और एक बेटी है। बेटी का नाम एक्सा डार्क साइडरेल और बेटे का नाम टेक्नो मैकेनिकस है। और उसके बाद 2022 में इन दोनों ने भी तलाक ले लिया।

ELON MUSK

कंपनी की एक महिला एग्जीक्यूटिव जिसके साथ भी एलोन मस्क का रिश्ता था जिसका नाम शिवन जिलिस जिससे ELON MUSK के तीन बच्चे हैं।
जिलिस के तीसरे बच्चे को जन्म देने के बाद अभी तक उसके बेटे का नाम पता नहीं चला है।

दिग्गज अभिनेत्री एंबर्ड हर्ड के साथ भी एक साल तक था रिश्ता।

SPACE-X AND ELON MUSK

ELON MUSK
  • 10 साल की उम्र में खुद ही गेम डिजाइन करने के बाद उसको भेज दिया।
  • 13 साल की उम्र में रॉकेट बनाने की बात करने वाला बच्चा ।
  • एलॉन मस्क ने 13 साल की उम्र में ही सोच लिया था कि वह रॉकेट बनाएंगे और स्पेस में भेजेंगे।
  • पेपाल का कॉन्सेप्ट बनाए बाद में उसको भेज दिया।
  • दुनिया भर की गाड़ी या दौलत बीवी बच्चे गर्लफ्रेंड बना लिए सब दुनिया का सुख चैन ले लिया। ।
  • उसके बाद भी इस इंसान ने उम्र बढ़ाने के साथ-साथ अपने सपने भी बड़ा लिए।
  • उन्होंने बोला पूरी दुनिया एक कंपनी बनाती है मैं तीन कंपनियां बनाऊंगा दुनिया में कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तीन कंपनियां ही पूरी दुनिया चलाएगी।
  • एलॉन मस्क ने पावर कंपनी बनाई इस पर दुनिया चल रही है इसी पर ही गाड़ियां ही चल रही है।
  • फिर रिन्यूएबल एनर्जी का कॉन्सेप्ट लाया जिसकी सोलर एनर्जी और पावर से सब बेसिक चीज चल रही है।
  • तीन कंपनियां बना दी और हफ्ते में पांच कंपनियों की देखरेख भी कर रहे हैं।
  • इन सब चीजों के बाद भी तसल्ली नहीं मिली तो मार्च पर जाने की सोच रहे हैं मार्च पर जाने के बाद वहां पर कॉलोनी बस आएंगे बोल रहे हैं।
  • लोग बोलते हैं कि एलोन मस्क इंसान नहीं एक तो सनकी है या फिर किसी और स्पेस से आया हुआ इंसान है।
ELON MUSK

एक वक्त ऐसा भी आया था कि एलॉन मस्क के पास कुछ भी पैसे नहीं बचे हुए थे और उनको स्पेस X कंपनी और टेस्ला दोनों को भी बचाना था । जब एलॉन के पैसे खत्म हो चुके थे तब एलोन ने अपने भाई से पैसे उधार लिए और अपने दोस्तों से भी उधार पैसे मांगे।
उन्होंने वह सब पैसे लेकर अपनी टेस्ला और स्पेस X को बचाने के लिए लगा दिए । एलॉन मस्क को खुद के ऊपर बहुत भरोसा था इसलिए उन्होंने परिवार से और दोस्तों से पैसे उधार मांगे क्योंकि उनको पता था की एक दिन ऐसा आएगा कि इन सब पैसों से मैं एक बड़ी कंपनी भी खड़ी कर सकता हूं ।
लेकिन आज वक्त गिरा हुआ है। इस गिरे हुए वक्त को उठाने के लिए मुझे जी–जान तक लगाना पड़ेगा और मैं पूरी मेहनत करके खुद को एक बार साबित कर दूंगा। ELON MUSK

ELON MUSK

ELON MUSK को जब अपनी टेस्ला कंपनी बचाने थी तब उनके आगे कभी भी मुमकिन न होने वाला वक्त आ खड़ा हो चुका था उनके बोर्ड मेंबर थे जिनको एलॉन मस्क पर भरोसा तो था लेकिन जो टारगेट उनको मिला था वह पूरा करने की सुविधा बहुत कम थी।

टेस्ला कंपनी एक हफ्ते में 1200 गाड़ियां बनाई थी और टेस्ला के पास एक ऐसा Challenge खड़ा हुआ था कि उनको एक हफ्ते में 5000 गाड़ियां बनानी थी। अगर यह टारगेट Achive करना है तो उसके लिए अलग कंपनी लगेगी और अलग कंपनी अगर गवर्नमेंट परमिशन दे भी देती तो भी इसका सेटअप लगाने के लिए 2 साल लगने वाले थे। और ELON MUSK के पास सिर्फ 6 महीने थे।

ELON MUSK


टेस्ला की गाड़ी खरीदने के लिए जो लोगों ने एडवांस दे रखा था वह पैसे भी एलोन मस्क ने अपनी कंपनी में लगा दिए। सबके मना करने के बावजूद भी एलोन मस्क ने किसी की ना सुनी क्योंकि कस्टमर का पैसा जो कि खुद की कंपनी में लगाना बहुत बड़ी रिस्क थी।


सब बोर्ड मेंबर ने कह दिया था कि यह बातें हमारे बस की नहीं है और यह टारगेट हम अचीव नहीं कर सकेंगे। तब एलॉन मस्क ने सबको भरोसा दिलाते हुए कहा कि नामुमकिन कुछ भी नहीं है।


ELON MUSK ने 4 फैसले लिए
1) जब तक कंपनी में से हर हफ्ते 5000 गाड़ियां बाहर नहीं निकलेगी तब तक मैं कंपनी में ही रहूंगा कंपनी छोड़कर बाहर कहीं नहीं जाऊंगा।

Elon Musk


2) गाड़ियों में स्क्रू लगाने वाली रोबोट हैंड जो की बहुत धीमी चलता था एक इंजीनियर को बुलाने के बाद एलोन मस्क ने उसे रोबोट हैंड को हंड्रेड परसेंट की स्पीड पर सेटिंग की जिसकी वजह से गाड़ी के सब्स कस्क्रू टूटने लगे । फिर एलॉन मुस्क ने वह रोबोटिक हाथ को 70 की स्पीड पर लगाया और सब अच्छे से स्क्रू फीड भी होने लगे टूटना भी काम हो गए और ज्यादा गाड़ियां बनाकर रेडी होने लगी।

ELON MUSK


3) तीसरी बात तो यह है कि एलॉन मस्क की गाड़ी को जब नीचे से रबड़ लगा रहे थे तो इस रबड़ की वजह से गाड़ियों की प्रोडक्शन बहुत स्लो हो रही थी जब इंजीनियर से पूछा गया कि यह रबड़ किस काम का है तब इंजीनियर ने बताया कि यह रबर अगर बाढ़ आएगी तो गाड़ी का बेस खराब ना हो इसकी वजह से यह रबर लगाया जाता है। तब एलॉन मस्क ने डिसीजन लिया कि 15-20 साल में एक बार बाढ़ आती है और इस बार में हमें नहीं लगता कि इतनी टफ गाड़ी बाढ़ की वजह से जंग लगकर खराब हो जाएगी इसलिए उन्होंने वह रबड़ की असेंबली निकालकर गाड़ी को आगे बढ़ाया।

4) एलॉन मस्क को पता था कि गवर्नमेंट से परमिशन लेने के लिए कम से कम सेटअप का टाइम लेकर 2 साल कंपनी बनाने में लग जाएंगे। इससे तो अच्छा है कि कंपनी का जो खाली स्पेस है उसमें टेंट लगाकर गाड़ी की असेंबली वहां पर चालू की जाए ताकि कंपनी का काम अच्छे से चल सके और कोई भी रुकावट ना आए।


6 महीने का टारगेट था और 6 महीने के कुछ दिन पहले ही ELON MUSK ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा 7000 गाड़ियां 7 दिन में बंनकर रेडी है।
इसमें इन्होंने अपनी टीम को धन्यवाद करते हुए कहा टेस्ला टीम हार्ट
पूरी दुनिया जब ELON MUSK के खिलाफ खड़ी हुई थी कि यह टारगेट हम कभी भी अचीव नहीं कर सकते तब एलॉन मुस्क ने किसी की ना सुनकर सिर्फ दिल की बात सुनी की ऐसा कुछ भी नहीं है ऐलान कीजिए वह तुम नहीं कर सकते। अगर खुद पर विश्वास हो तो दुनिया जीती जा सकती है इतना बड़ा उदाहरण देकर अलोनने खुद का टारगेट भी पूरा किया और यह दुनिया को दिखा भी दिया असंभव ऐसी कोई चीज होती ही नहीं है। ELON MUSK

VISIT THE LINK : https://www.instagram.com/apli_marathi_?igsh=MXZ2NG81ejN2dHdhcg==

STARSHIP DREAM

एलॉन मस्क ने STARSHIP का सपना देखा है । तीन बार फेल होने के बाद भी एलॉन मस्क ने अपना सब कुछ गिरवी रखकर रॉकेट को लांच कर ही दिया।

ELON MUSK

क्योंकि एलोन मस्क कहते हैं कि हारना मेरी फितरत में है ही नहीं। एलॉन मस्क एक छोटी सी रूम में रह रहे थे अपना सब कुछ भेज दिया लेकिन स्पेस X के लिए जो सपना देखा था वह पूरा कर ही दिया।

दीवानगी हो तो एलॉन मस्क जैसी क्योंकि उन्होंने रॉकेट को लॉन्च करने का सपना देखा था जिस लॉन्चपैड से उन्होंने रॉकेट को लांच किया था । वही रॉकेट 7 मिनट बाद उस लॉन्चपैड पे उतार लिया। इतनी हाई लेवल की टेक्नोलॉजी उन्होंने उसमें USE की थी।

ELON MUSK

WORLD’S RICHEST MAN

Elon Musk ने रच दिया इतिहास।
एलॉन मस्क अभी हमारे तुम्हारे जमाने के नहीं तो आज तक के सबसे ज्यादा अमीरों में से एक है।

एलोन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान।

ELON MUSK

उनकी अमीरी का राज है कि टेस्ला के शेर शेयर्स में आई तगड़ी ग्रोथ।
उनके ग्रोथ का सबसे मुख्य कारण है टेस्ला और स्पेस X की सफलता जिसको बरकरार रखने के लिए एलोन मस्क ने जमीन आसमान तक एक कर दिया था।

ELON MUSK


जहां पर लोगों को लग रहा था कि एलॉन मस्क के टेस्ला के शेयर्स अभी शॉर्ट होने वाले हैं तभी सभी को गलत ठहराते हुए एलॉन मस्क ने ऐसा इतिहास रच दिया है कि उनकी असफलता देखने वाले सब हक्के-बक्के रह गए।

FAQ

एलॉन मस्क का आईक्यू लेवल ?

एलॉन मस्क का आईक्यू लेवल 155 से 160 के बीच में है जो कि आम इंसानों का नहीं होता है।

एलॉन मस्क कितनी कंपनियों के मालिक है ?

टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स (पहले ट्विटर), न्यूरालिंक, द बोरिंग कंपनी और xAIट्विटर, पेपैल, हाइपरलुप, सोलारसिटी, ओपनएआई, ज़िप2.

एलॉन मस्क 1 घंटे में कितना कमाते हैं ?

एलॉन मस्क प्रति घंटे लगभग 1.6 मिलियन डॉलर कमाते हैं।

एलॉन मस्क के कितने बच्चे हैं ?

एलॉन मस्क के 14 बच्चे हैं ।

एलॉन मस्क कितने साल के है ?

जन्म 28 जून, 1971 के हिसाब से एलॉन मस्क अभी 54 साल के है।

1 thought on “ELON MUSK : ”TESLA IN INDIA THE SUCCESS JOURNEY BEGINS” 2025”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top