VIJAY DEVERAKONDA : ”KINGDOM” THE AMAZING THRILL 2025

Vijay Deverakonda की किंगडम मूवी फैंस के दिल में मचा रही है बवाल।

VIJAY DEVERAKONDA

Vijay Deverakonda की एक्टिंग देखकर लोग बोल रहे हैं एक्टिंग हो तो ऐसी।

Vijay Deverakonda के कैरेक्टर में इतना दम है कि लोग मूवी देखने के लिए पागल हो रहे हैं।
साउथ के दमदार एक्टर विजय देवराकोंडा जानेमन और महंगे एक्टरों में से एक है।

साउथ के दमदार एक्टर विजय देवराकोंडा जानेमाने और महंगे एक्टरों में से एक है।

किस आधार पर है मूवी

यह मूवी एक राजा, एक ऐतिहासिक और इमोशनल कहानी है।
हर बार ही टॉलीवुड की साउथ मूवी नया कुछ लेकर आती है।

साउथ की मूवीस को हमेशा ही टॉप की रेटिंग रहती है क्योंकि उनकी कहानी में इतना दम होता है कि उनकी कहानी किसी से भी कॉपी की या फिर रीमेक् नहीं होती है।

VIJAY DEVERAKONDA


यह कहानी एक किंगडम की कल्पना दर्शाती है ।

एक राज्य पर आधारित यह मूवी जहांVijay Deverakonda एक राजा होता है और अपने प्रजा के लिए जान तक देने के लिए तैयार होता है यह कहानी इंटरवल तक बहुत फ्लो में आती है ।

AFTER INTERVAL

मूवी का टर्निंग पॉइंट तो तब आता है जब इंटरवल होता है।

इंटरवल के बाद में यह कहानी एक ऐसा मोड़ लेती है कि जहां एक राजा अपने प्रजा को बचाने के लिए अपनी जान तक दे सकता है वहां पर इंटरवल के बाद दुश्मन इस राजा और राज्य पर हमला कर देते हैं तब राजा को अपना राज्य ही नहीं बल्कि अपनी खुद की जान भी बचना मुश्किल हो जाता है। Vijay Deverakonda

VIJAY DEVERAKONDA

राजा का संघर्ष सिर्फ दुश्मन , राज्य और युद्ध से नहीं होता बल्कि अपने अंदर चल रहे संघर्ष से भी राजा को जितना पड़ता है।


राजा ने प्रजा को दिए सभी वादे निभाने पड़ते हैं उसे वादों के साथ-साथ राजा को अपने प्रेम को भी बचाना पड़ता है ।

VIJAY DEVERAKONDA

अगर राज्य और प्रेम इन दोनों में से किसी को चूस करना पड़े तो राजा को अपनी प्रजा को चूस करके अपने प्यार का त्याग करना पड़ता है। इस कहानी में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।

यह कहानी बहुत ही इमोशन से भरी हुई है।

VIJAY DEVERAKONDA

विजय देवराकोंडा फिल्म के लिए अपने आप को इतना तैयार किया है कि ऐसा लगे कि सच में कोई राजा ही है जो इस किंगडम में अपना कर्तृत्व दिख रहा है।
विजय देवराकोंडा ने अपने चेहरे के भाव बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी में इतना दम रखा है कि दर्शकों के सीने में उनकी एक्टिंग दर्शकों के सीधा दिल में घुस रही है।

क्या दर्शाती है यह मूवी ?

  • यह फिल्म है एक राजा की आत्मसम्मान की।
  • प्रजा के लिए राजा के आत्मसमर्पण की।
  • प्रेमिका के लिए एक त्याग और बेपनाह प्रेम की।
  • यह कहानी है विजय के जबरदस्त कमबैक की।

RELEASE ON

विजय देवरकोंडा की किंग्डम मूवी 31 जुलाई, गुरुवार को सिनेमाघर में रिलीज हुई है ।
फैंस इसे लेकर बेहद ही उत्साहित है क्योंकि प्लेटफार्म एक पर दर्शकों ने इस मूवी की जमकर तारीफ की है इस वजह से अभी तो यह मूवी हाउसफुल है।
लोगों का कहना है कि विजय देवराकोंडा ज्यादातर थ्रिलर मूवी में काम नहीं करते लेकिन उनकी यह फिल्म ने उनके किरदार को एक अलग ही पहचान दी है।

VIJAY DEVERAKONDA


लोगों का कहना है कि VIJAY DEVERAKONDA की अब तक की सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक प्रदर्शन है ।
हां कुछ खामियां हैं मूवी में लेकिन मूवी ने अपनी पकड़ बहुत मजबूत जमा कर रखी है जो कि दर्शकों के दिल को बहुत भा रही है।
अनिरुद्ध का जबरदस्त म्यूजिक वह हर सीन में थ्रिल का माहौल डाल देता है।

VIJAY DEVERAKONDA

VISIT MY WEBSITE FOR MORE : http://Biographyduniya.com

VISIT INSTA ID OF VIJAY DEVERAKONDA : https://www.instagram.com/thedeverakonda?igsh=MW9xejk1NzNmNWxpaw==

FAQ

किंग्डम मूवी देखने लायक है ?

हां जरूर यह एक अलग वाइब दिखाने वाली मूवी है। इस मूवी में एक राजा के किंगडम की संघर्ष कथा दिखाई है।

विजय देवराकोंडा किसके क्रश है ?

विजय देवराकोंडा तो सबके चाहिते लेकिन बॉलीवुड की हसीना कियारा आडवाणी के क्रश है।

किंग्डम मूवी का रिव्यू कैसा है ?

VIJAY DEVERAKONDA

किंग्डम मूवी एकदम ब्लॉकबस्टर कहलाई गई है।
एक दिन का ही समय बीतने पर मूवी को ब्लॉकबस्टर कहा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top