DONALD TRUMP: डोनाल्ड ट्रंप ने लिया मोदी से पंगा क्या युद्ध होगा अब ? SCARY 2025

मई महीने में चल रही भारत-पाकिस्तान की जंग पर बोले अमेरिका के राष्ट्रपति DONALD TRUMP। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यह जंग डोनाल्ड ट्रंप के बीच में सुलह करने की वजह से रुक गई है।

अमेरिका के व्हाइट हाउस में चल रही मीटिंग के दौरान जब अमेरिका के राष्ट्रपति DONALD TRUMP भाषण कर रहे थे तब उन्होंने कहा कि हमने बहुत सारी जंगे रोकी है ।

झूठी खबरें फैला रहे है डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति DONALD TRUMP तारीफे लूटने में बहुत माहिर है।

DONALD TRUMP

यह बात तो सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के पास पर्याप्त युद्ध सामग्री और पर्याप्त सैन्य ना होने के कारण ना पाकिस्तान इस युद्ध से पीछे हट गया है।

व्हाइट हाउस में हुई मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि अगर हम ना होते तो भारत-पाकिस्तान की जंग शायद परमाणु हमले में बदल जाती।
उन्होंने बोलते वक्त एक बात भी छेड़ दी के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान में चार-पाच लड़ाकू विमान भी गिराए गए हैं।
लेकिन उन्होंने वह लड़ाकू विमान किसके गिराए इस बात पर चूपी साधी है ।
उन्होंने खुलकर यह बात जाहिर नहीं कि भारत पाकिस्तान के युद्ध दौरान पाकिस्तान में जो हवाई हमले हुए थे उस हमले में पाकिस्तान ने भारत के युद्ध विमान गिराए है या नहीं यह क्लीयरली जाहिर नहीं किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने सिर्फ इतना ही कहा कि भारत-पाकिस्तान के दौरान हुई हवाई हमले में चार या पांच शायद चार युद्ध वीमाने गिराए है।

”मिशन सिंदूर : दो बहादुर लड़कियां और आतंक की नाक में दम”

22 अप्रैल 2025 को जब पाकिस्तान ने भारत के पहलगाम पर हमला किया था तब उसमें करीबन 26 से 30 के बीच में लोगोकी जाने गई थी। जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान में जंग छिड़ गई थी।

DONALD TRUMP


7 से 10 में के बीच में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर हवाई हल्ले किए थे । उस ऑपरेशन सिंदूर की कमांडर दो लेडिज थी।
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की सिर्फ दो कमांडर ही काफी थी

यह बात बहुत वायरल हो चुकी बातों में से एक है क्योंकि पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सिर्फ दो कमांडर ने ही उनके देश में जाकर बड़ी सहजता के साथ ऑपरेशन सिंदूर का बदला लिया है।
जबकि सभी देशों को यह बात पता है कि पाकिस्तान भारत के साथ लड़ाई करने के लिए उतना काबिल था ही नहीं।

पाकिस्तान के पास तो भारत के साथ दो दो हाथ करने के लिए नाही इतनी टेक्नोलॉजी थी और ना ही युद्ध सामग्री थी।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यह जंग डोनाल्ड ट्रंप के बीच में सुलह करने की वजह से रुक गई है।

DONALD TRUMP

यह बात तो सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के पास पर्याप्त युद्ध सामग्री और पर्याप्त सैन्य ना होने के कारण ना पाकिस्तान इस युद्ध से पीछे हट गया है।

झुठी तारीफे लुटते हुऐ डोनाल्ड ट्रंप

18 तारीख को व्हाइट हाउस में हुए मीटिंग में Donald Trump ने का कहना है कि हमने भारत और पाकिस्तान के बीच में हुई बहुत सारी जगह रूकवाई है जिसका परिणाम परमाणु युद्ध में भी बदल सकता था ।


Donald Trump का कहना है कि हम युद्ध में समाधान निकालने में बहुत सफल रहे हैं हमारे पास भारत और पाकिस्तान के बहुत सारे उदाहरण है जिसमें उन्होंने कहा रवांडा और कांगो युद्ध है जो 30 वर्ष से जारी था अगर अमेरिका बीच में उलझा नहीं लेता तो शायद परमाणु युद्ध भी छेड जाता।
मीडिया से उड़ती उड़ती तो यह भी खबरें आई है कि डोनाल्ड ट्रंप जो कि अमेरिका के राष्ट्रपति है पाकिस्तान दौरे पर जाने वाले हैं।

DONALD TRUMP

डोनाल्ड ट्रंप की वजह से भारत में गृह युद्ध

Donald Trump के इस झूठे वक्तव्य की वजह से भारत की सियासत तेज हो गई है संसद में मोदी से इस बात पर स्पष्टीकरण भी मांगा है।
कांग्रेस ने डोनाल्ड ट्रंप के इस व्यक्तव्य पर नरेंद्र मोदी से सवाल किया है की व्यापार के लिए राष्ट्र के सम्मान के साथ इतना बड़ा समझौता क्यों किया जा रहा है।

DONALD TRUMP

कांग्रेस का कहना है कि भारत के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी पिछले 70 दिनों से किए जाने वाले स्पष्ट और ठोस स्पष्टीकरण पर अपनी राय पेश करें।

खुद की चिंता करो ट्रंप भारत की नहीं

Donald Trump का कहना है की डॉलर की कीमत घटना इसका मतलब विश्व युद्ध हारने जैसा है।
हम डॉलर की कीमत गिरने नहीं देंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है। डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर बाकी के देश भी ईतने खुश नहीं है।


टैरिफ नीति के कारण अमेरिका में बढ़ रही है तेजी से महंगाई।
इतना ही नहीं तो मेडिकल सेवा और सुविधा को भी कम कर रहे हैं इसकी वजह से 1.1 करोड़ लोग स्वास्थ्य बीमा से बाहर हो रहे है।

DONALD TRUMP

डोनाल्ड ट्रंप अपनी विवादित भाषणों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि हम डॉलर की कीमत गिरने नहीं देंगे लेकिन ट्रंप यह बात नहीं सोचते कि उनकी खुदकी जो रेटिंग है उसमें तो बहुत बड़ी गिरावट आ रही है।

इसके अलावा सरकारी खर्चे में कटौती और मेडिकल जैसे मुद्दों पर भी लोग भारी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
इस पर तो हम सिर्फ यही कह सकते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बाकी के देशों में हस्तक्षेप करने की बजाय अपने खुद के देश पर ध्यान दें तो बेहतर रहेगा क्योंकि अमेरिका ने एक बार रिसेशन देख लिया है।

VISIT MY INSTA :https://www.instagram.com/rajni.1117?igsh=bHlhNzR6MHJwMjFi

BIRTH14 JUNE 1946
AGE 79
PRESIDENT NO.47
TIME DURATION 2017 – 2021 , 2025…
STATEAMERICA

FAQ

डोनाल्ड ट्रंप के कितने बच्चे हैं ?

डोनाल्ड ट्रंप के पांच बच्चे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप की वाइफ का नाम क्या है?

मेलानिया डोनाल्ड ट्रम्प ।

डोनाल्ड ट्रंप की कितनी बीवियां है ?

डोनाल्ड ट्रंप की तीन बीवियां है।
1 इवाना मारी ट्रंप
2 मार्ला मेपल्स
3 मेलानिया ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप कितने साल के है?

डोनाल्ड ट्रंप 79 साल के है।

डोनाल्ड ट्रंप के बच्चो के नाम ?

1) डॉन जूनियर
2) एरिक
3) इवांका
4) टिफ़नी
5) बैरोन

1 thought on “DONALD TRUMP: डोनाल्ड ट्रंप ने लिया मोदी से पंगा क्या युद्ध होगा अब ? SCARY 2025”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top