WHO IS ASHISH CHANCHALANI ?
Ashish Chanchalani एक युटुबर है एक्टर है और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है जो के कॉमेडी कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने “Ashish Chanchalani vines” इस नाम से सफलता हासिल की है।
Ashish Chanchalani के इंस्टाग्राम युटुब फेसबुक पर इतने सारे फॉलोअर्स है और वह बढ़ते ही जा रहे हैं। आशीष चंचलानी को अपने यूट्यूब चैनल से पहचान मिली है । जिसका ”Ashish Chanchalani Vines” है। कभी स्कूल के ड्रामा से निकाल दिया था बाहर आज उनसे मिलने को तरसते हैं लोग।
1993 December 8 उल्हासनगर , महाराष्ट्र में Ashish Chanchalani का जन्म हुआ है।
Ashish Chanchalani के फादर अनिल चंचलानी और माताजी दीपा चंचलानी एक सिंधी परिवार से हैं।
Ashish Chanchalani के पिताजी अशोक अनिल मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर के मालिक है।
Ashish Chanchalani ने मुंम्बई के दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग मे बैचलर्स डिग्री ली है।
Ashish Chanchalani ने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो मुंबई से एक्टिंग का कोर्स किया है।

TRANSFORMATION : FROM COMEDIAN TO ”HANDSOME”
आशीष चंचलानी ने बदला अपना लुक कम किया वजन।
आशीष चंचलानी ने पूरी तरह अपना लुक ही चेंज कर दिया है। अपनी फिटनेस ट्रांसपोर्टेशन से 40 किलो वजन कम किया है।
आशीष चंचलानी हर दिन 4 से 5 घंटा वर्कआउट करते थे उन्होंने प्रॉपर डाइट फॉलो करके अपने आपको एक नई पहचान दी है।
उनका यह नया परिवर्तन उनको एक हैंडसम लुक दे रहा है। आशीष चंचलानी की नई फोटोज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह पहचाना भी नहीं जा रहे हैं कि यह आशीष चंचलानी खुद है।


10 मिनट में 2000 के ऊपर ट्रेंडिंग में आने वाले आशीष चंचलानी को गूगल पर बहुत सर्च किया जा रहा है।
आशीष चंचलानी ने बताया कि वह अपने खाने में कैलोरीज की मात्रा को कम किया प्रोटीन और फाइबर को ज्यादा शामिल किया और उसके साथ-साथ चलने और दौड़ने पर उन्होंने ज्यादा फोकस करके अपनी दिनचर्या को अलग रूटिन देकर अपना वजन कम करने की एक सफल कोशिश की है।

आशीष चंचलानी एक गोलू मोलू से दिखने वाले अभी एक हैंडसम और चॉकलेट बॉय की तरह दिख रहे हैं। उनका यह ट्रांसपोर्टेशन देखकर सब हैरान है कि इतने कम दिनों में इतना बड़ा ट्रांसपोर्टेशन कैसे करलिया । लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा है। लोग आशीष चंचलानी की फोटोस सर्च करके देख रहे हैं।

ASHISH CHANCHALANI VINES
यह चैनल किसी के लिए भी अनजान नहीं है। एक उभरता चेहरा आशीष चंचलानी जिसने यूट्यूब को अपनी अदाकारी से हिला कर रख दिया है। आशीष चंचलानी एक उभरता सितारा है जिसने अपने करियर की शुरुआत 2009 से की थी।

अपना यूट्यूब का चैनल जो 2009 में शुरू किया था लेकिन अपना पहला वीडियो 2014 को पोस्ट किया था।
एकदम दिल को छूने वाली एक्टिंग एकदम डाउन टू अर्थ पर्सनालिटी है।
आशीष चंचलानी एक यूट्यूब पर से फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल हो गए। कई सारे फिल्म स्टारों के साथ उनकी अच्छी खासी पहचान भी है।
Ashish chanchalani vines इस चैनल से जब अपनी शुरुआत की थी तब उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन उनकी एक्टिंग उनका हमेशा हंसते वाला चेहरा और लोगों को हंसाने वाला अंदाज यूट्यूब पर छा गया।
देखते देखते आशीष चंचलानी एक फेमस युटुबर बन गया।
जब सबसे पहले उनको अपना यूट्यूब चैनल का सिल्वर बटन मिला तब 1 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ उन्होंने अपने फैंस को वह बटन डेडीकेट किया।
आशीष चंचलानी के बॉयज वर्सेस गर्ल्स वाले वीडियो सबसे पसंद किए जाने वाले वीडियो में से एक है। वह दोनों का भी किरदार इतना बखूबी निभाते हैं की फैंस को अपनी तरफ खींच ले आते हैं।

शायद ही ऐसा कोई होगा जिसको आशीष चंचलानी के वीडियो पसंद नहीं हो।
आशीष चंचलानी अपनी अदाकारी से कितना ही डिप्रेशन में इंसान हो उसे उसे डिप्रेशन से बाहर खींच ही ले आते हैं। इतनी जबरदस्त उनकी वीडियो और उनके कंटेंट होते हैं।
30.7 मिलियन सब्सक्राइबर होने की वजह ही यह है की उनके कंटेंट हमेशा औरों से अलग ही होते हैं।
और उनके कंटेंट कोई चुराना भी चाहे तो उनकी जितनी परफेक्ट कॉमेडी और परफेक्ट एक्टिंग कोई कर ही नहीं पाएगा।
आशीष चंचलानी की वीडियो पर 5 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज होते हैं। तो हर कोई यह सोच सकता है कि उनकी एक्टिंग की लेवल कहां तक होगी।
हर वक्त सबसे हटके कंटेंट लेकर आते हैं ASHISH CHANCHALANI
आशीष चंचलानी अपनी कॉमेडी के लेवल को बढ़ाने के लिए हर बार कुछ अलग ट्राई करने की सोचते हैं और उनका कंटेंट अलग होने की वजह से लोगों को पसंद भी आता है।
आशीष चंचलानी एक ऐसा चेहरा है जो नाम से कम और सिर्फ चेहरे से ज्यादा जाना जाता है।
बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो उनको सिर्फ चेहरे से पहचानते हैं बहुत सारे लोगों को उनका नाम भी पता नहीं है कि इस चेहरे का नाम यह है। इतना फेमस चेहरा है इनका।
आशीष चंचलानी के बॉयज वर्सेस गर्ल्स वाले वीडियो सबसे पसंद किए जाने वाले वीडियो में से एक है। वह दोनों का भी किरदार इतना बखूबी निभाते हैं की फैंस को अपनी तरफ खींच ले आते हैं।
शायद ही ऐसा कोई होगा जिसको आशीष चंचलानी के वीडियो पसंद नहीं हो।
आशीष चंचलानी अपनी अदाकारी से कितना ही डिप्रेशन में इंसान हो उसे उसे डिप्रेशन से बाहर खींच ही ले आते हैं। इतनी जबरदस्त उनकी वीडियो और उनके कंटेंट होते हैं की उनका वीडियो देखते देखते पेट दुखने लगता है। उनके हर लाइन में पंच होता है और हर पंच में एक लाफ्टर होता है।

30.7 मिलियन सब्सक्राइबर होने की वजह ही यह है की उनके कंटेंट हमेशा औरों से अलग ही होते हैं।
और उनके कंटेंट कोई चुराना भी चाहे तो उनकी जितनी परफेक्ट कॉमेडी और परफेक्ट एक्टिंग कोई कर ही नहीं पाएगा।
आशीष चंचलानी की वीडियो पर 5 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज होते हैं। तो हर कोई यह सोच सकता है कि उनकी एक्टिंग की लेवल कहां तक होगी।
आशीष चंचलानी हमेशा अपनी कॉमेडी की लेवल से नए फैंस को अपनी तरफ खींच लेते हैं ऐसा करते-करते आशीष चंचलानी के अभी यूट्यूब पर 30.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
ASHISH CHANCHALANI IN CONTROVERSY (विवाद)
उन्होंने कहा आज यूट्यूब का एक हिस्सा हु तो आप सबका प्यार और सपोर्ट होने की वजह से ही हुं।
आशीष चंचलानी कॉमेडी वीडियो बनाने के साथ-साथ ही कुछ ऐसे भी वीडियो बनाते चले गए जिनकी कॉमेडी की अदाएं विवादों में चली गई।
उनकी कंटेंट कभी-कभी ऐसी होती थी जो कि विवादों में चली जाती थी जिन पर वह कंटेंट होता था उनकी तरफ से नेगेटिव रिस्पांस आने की वजह से उनको कई बार दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
आशीष चंचलानी एक कॉमेडी यूट्यूब है यूट्यूब के साथ-साथ वह इंस्टाग्राम पर भी अपने वीडियो डालते रहते हैं ऐसे ही फेमस होते-होते आशीष चंचलानी इंडिया’एस गोट टैलेंट नमक शो में भी गए थे जहां पर रणवीर इलाही वाडिया द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण कंट्रोवर्सी में आ गए थे।

Indias got talent शो में गेस्ट बनकर गए थे रणवीर की आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण आशीष भी इस विवाद में घसीटे गए इसके कारण उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज हो गई थी।
आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबाद दिया के साथ-साथ सार्वजनिक हस्तियां भी जो मौजूद थी उनके खिलाफ भी गिरफ्तारी शामिल की गई थी।
समय रैना India’s Got Talent की जज है जिसने इंस्टाग्राम पर दावा किया है कि अपने शोज के जो भी कंट्रोवर्सी वीडियो थे वह यूट्यूब से हटाए दिए गए हैं।
ASHISH CHANCHALANI ने वीडियो बनाना क्यों बंद कर दिया
युटुब आशीष चंचलानी एक यूट्यूब के बहुत बड़े उभरते सितारे हैं ऐसा कोई नहीं जिनको लोग पहचानते नहीं मिलियन में फॉलोअर रहने वाले आशीष चंचलानी को एक शो में जाना पड़ गया भारी।
India’s Got Talent शो जो कि समय रैना का शो है जिसमें रणबीर ने एक विवाद पूर्ण टिप्पणी की थी जिसके कारण उस शो के जज आने वाले गेस्ट और और भी कई लोगों पर केस दर्ज हुआ था।
हालांकि वह टिप्पणी आशीष चंचलानी ने नहीं की थी उसके बावजूद भी आशीष चंचलानी को वह सब बातों की वजह से बहुत सारी कंट्रोवर्सी को झेलना पड़ा।

जब तक उसे विवाद से बाहर नहीं आते तब तक आशीष चंचलानी को नोटिस दी गई है कि वह किसी भी विवादित टॉपिक पर अपना कंटेंट नहीं देंगे। और कोई भी ऐसी वीडियो नहीं बनाएंगे जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे।
युटुब आशीष चंचलानी ने यह बात बताइ है कि जब तक वह केसे से पूरी तरह बाहर नहीं आते तब तक किसी भी तरह की वह वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर नहीं डालेंगे।
लोगों को आशीष चंचलानी के वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहेगा।
ASHISH CHANCHALANI के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट एस जो आप शायद ही जानते हो
- आशीष चंचलानी को दादा साहेब फाल्के अवार्ड और वर्ल्ड ब्लॉगर अवार्ड भी दिया है।
- आशीष चंचलानी ने टीवी शो प्यार तूने क्या किया मैं भी अभी नहीं किया है।
- उनकी खुद की एक वेब सीरीज भी है जिसका नाम “एकाकी” है जिसमें उन्होंने निर्देशक और अभीनय का काम किया है।
- उनकी एक शॉर्ट फिल्म भी है जो की 2019 में उन्होंने डायरेक्टर की है जिसका नाम ”आखिरी सफर” है।

ASHISH CHANCHALANI NETWORTH
- भारतीय युटुबर आशीष चंचलानी एक कॉमेडी युटुबर से जाने जाते हैं जिनके कंटेंट इतने अच्छे होते हैं कि लोग उनके वीडियो देखने से अपने आप को रोक ही नहीं पाते ।
- 30 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर और अरब में व्यूज के आधार पर उनको 25 से 30 lakh रुपए महीना यूट्यूब से मिलते हैं।
- इसके बावजूद ब्रांड डील्स मर्चेंडाइज और लाइव इवेंट इंस्टाग्राम की पोस्ट और इंस्टाग्राम के प्रमोशंस।
- उनका खुद का ओजी ब्यूटी ब्रांड भी है जिससे अच्छी खासी उनको इनकम मिलती है।
- आशीष चंचलानी को ब्रैंड प्रमोशन के साथ से 10 लाख तक मिलते हैं।
- आशीष चंचलानी लाइव इवेंट्स भी करते हैं जिससे उनको बहुत सारे पैसे मिलते हैं।
- इन सब से मिलकर आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति 2025 में 42 से 45 करोड़ बताई जाती है।
- आशीष चंचलानी के पापा का मल्टीप्लेक्स व्यवसाय भी है जिसकी उनकी खुद की अलग इनकम आती है।
- आशीष का मुंबई में तीन मंजिलाना बंगलो भी है।
- उनका उल्हासनगर में भी अच्छा खासा बंगलो है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है।
BMW Series 5 | 75 lakh |
Mercedes Benz E-class | 81.50 Lakh |
Maruti Desire | 6.84 Lakh |
Toyota Fortuner | 50 Lakh |
royal Enfield Thunderbird | 1.68 Lakh |
FAQ
आशीष चंचलानी की गर्लफ्रेंड ?
आशीष चंचलानी एक फेमस यूट्यूब है जिनके साथ वीडियो में बहुत सारी लड़कियां एक्टिंग करती है लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ उन्होंने कभी सोशल मीडिया तक आने ही नहीं दी। इसलिए उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
आशीष चंचलानी का खुदका ब्रांड ?
आशीष चंचलानी का खुद का एक ब्रांड है जो OG Beauty नाम से जाना जाता है।
आशीष चंचलानी की वाइफ ?
आशीष चंचलानी की शादी नहीं हुई है वह अभी सिंगल है।
आशीष चंचलानी की फैमिली ऑन सोशल मीडिया ?
आशीष चंचलानी की बहन मुस्कान चंचलानी वह भी आशीष चंचलानी के साथ यूट्यूब पर वीडियो बनाती है जो कि आशीष की तरह ही फेमस है।
visit the page : https://www.instagram.com/apli_marathi_?igsh=MXZ2NG81ejN2dHdhcg==
Conclusion
कभी स्कूल के ड्रामा से बाहर निकाल दिया था और आज मेहनत और खुद के टैलेंट की वजह से 30 मिलियन सब्सक्राइबर और 5 अरब से भी ज्यादा व्यूज कमाने वाला व्यक्ति यूं ही नहीं बना एक सेलिब्रिटी । मेहनत और लगन के बिना सक्सेस पाना बहुत ही मुश्किल होता है इस सक्सेस को पाने के लिए आशीष चंचलानी ने कड़ी मेहनत ली है। जिसे हमने इस ब्लॉक में अभी देखा।
दोस्तों में आशा करती हूं कि आशीष चंचलानी का यह ब्लॉग आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो नीचे कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे ताकि हम आपके लिए और अच्छे-अच्छे ब्लॉग्स लेकर आए।
नए ब्लाग के साथ जल्द ही मुलाकात होगी। मेरे इस पेज पर बने रहने के लिए “धन्यवाद” ।
Well written..
Good job 🙏🏻
Thank you for providing trending information